FLN -T. L. M.मेला प्रदर्शनी का हुआ आयोजन

Jagdish Dewangan
1 Min Read


मुंगेली —
क्लब संकुल नवागांव घु अंतर्गत संकुल केंद्र प्रतापपुर नवागांव घुठेरा और कोदवा बानी के सम्मिलित प्रयास से शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला चारभाठा स्कूल भवन में निपुण भारत के तहत ,FLN मेला एवं TLM प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें तीनों संकुलो से 15 स्कूल के विद्यार्थी टीएलएम के साथ उपस्थित हुए और उसकी उपयोगिता पर बहुत अच्छे ढंग से बच्चों द्वारा प्रस्तुतिकरण दिया गया प्रदर्शनी में BRCC श्री सूर्यकांत उपाध्याय जी उपस्थित रहे पूर्व माध्यमिक शाला चारभाठा के शिक्षक प्रशांत उपाध्याय एवं मोहन साहू निर्णायक की भूमिका निभाई शैक्षिक समन्वक उमेश साहू जिला राम यादव एवं पवन कश्यप सहित क्लब संकुल से दीपक वेंताल, लखन कुर्रे, हीराप्रसाद चतुरगोष्ठी,रुपनारायण बंजारा, सावित्री राजपूत,निहारिका चंद्राकर,नैनसी मसीह, सदाब सैयद, कुलेश्वरी ध्रुव,सौरभ जैकब, संतोष अजय जायसवाल, भागबली ध्रुव, केशव यादव, नारायण साहू, संतोष कुमार, नारायण साहू, चन्द्रकुमार जांगड़े, लखन साहू, झाड़ू यादव, लखन कँवर शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे

Share this Article