इंडिया की जीत पर झूम उठे क्रिकेट प्रेमी, आतिशबाजी कर एक दूसरे को दी बधाई, दीवाली सा नजारा नपाध्यक्ष रोहित शुक्ला सैकडो क्रिकेट प्रेमियो के साथ जीत के जश्न मं झूमे

Jagdish Dewangan
2 Min Read

मुंगेली -चैंपियन्स ट्राफी के फाईनल में रोमांचक मुकाबले में जब इंडिया ने विजयी चैका लगाकर न्यूजीलैंड को रौंदकर विजेता बने तो नगर में खेलप्रेमियो ने खूब जश्न मनाया आतिशबाजी कर एक दूसरेे को बधाई देते रहे नगर के परशुराम चैक में नपाध्यक्ष रोहित शुक्ला ने बडे स्क्रीन पर मैच देखने की व्यवस्था की थी जहां सैकडो लोग रोमांचक मुकाबले का आंनद लेते हुए जब इंडिया जीती तो नगर के सभी खेलप्रेमी सडक पर एकत्र होकर भारी आतिशबाजी करते हुए एक दूसरे को बधाई देते नजर आये एक घंटे तक भारी आतिशबाजी से दीवाली सा नजारा रहा नपाध्यक्ष रोहित शुक्ला ने सभी उपस्थित जनो को बधाई देते हुए मिठाई वितरण किया भारत माता की जय के उदघोष से पूरा क्षेत्र गुंज उठा नपाध्यक्ष रोहित शुक्ला ने कहा नगर का हर खेल प्रेमी भारत की जीत का इंतजार कर रहा था एक बार फिर क्रिकेट मे भारत का मान विश्व मे ंउंचा उठा हैै नगर में पुराना बस स्टैैण्ड में पूरा मैच देखते हुए सैकडो लोग जमा थे जिससे कई बार जाम की स्थिति भी बनी परंतु पुलिस ने बहुत ही सरल तरह से लोगो को समझाईश देते हुए लोगो के खेल प्रेम एवं जुनुन का सम्मान करते हुए ज्यादा रोकटोक नही की। जब जीत के बाद जश्न मनाने लोग पुराना बस स्टैण्ड मे ंजमा हुए तो एैसा लगा पूरा शहर ही सडक पर उतर गया हो बच्चे युवा बुजुर्ग सभी में जीत का जश्न मनाने उत्साह नजर आया।

Share this Article