नई कार बन गई मौत का कारण ,नई कार लेकर लौट रहे थे युवक हुए दुर्घटना का शिकार झपकी लगने पर बेकाबू होकर पलटी कार

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

बिलासपुर।नई कार खरीद कर घर लौट रहे युवकों की कार बेकाबू होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। जिससे कार मेें दूसरी ओर बैठे युवक की मौत हो गई। घटना बुधवार की देर रात की है। हादसे के बाद आसपास के लोगों ने बचाव कार्य किया। मालखरौदा के मिशन चौक के भवानी वर्मा के बेटे अमन वर्मा (18) अपने चचेरे भाई सुनील गबेल के साथ नई कार खरीदने बिलासपुर गया हुआ था। वहां से कार खरीदने के बाद देर रात करीब 11 बजे दोनों बिलासपुर से रवाना हुए। कार सुनील चला रहा था। अमन बाजू की सीट में बैठा था। शिवरीनारायण थाना क्षेत्र में केरा से करीब दो किमी पहले कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। आशंका है कि देर रात होने के कारण चालक सुनील को झपकी आ गई होगी। जिसके कारण कार सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। कार टकराने से बाजू में बैठा युवक अमन बुरी तरह से घायल हो गया। उसे ग्रामीणों ने डायल 112 की मदद से बिलासपुर पहुंचाया। उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए रायपुर रेफर कर दिया गया। बाद में युवक की मौत हो गई।

Share this Article