अंतागढ़ विजेन्द्र पांडे
Kanker news “अज्ञात लोगों ने लगाई तेंदूपत्ता फड़ में आग, लाखों का नुकसान….!
कांकेर जिला के सिकसोड़ थाना क्षेत्र में एक बार फिर आगजनी की वारदात को अंजाम दिय़ा गया है। बीती रात टेमरुपानी समिति अंतर्गत कोयेपारा फड़ में
45 बोरे में भरकर रखा हुआ 36800 तेंदू पत्ता को अज्ञात लोगों ने आग के हवाले किया ,
इसके बाद आमाकोट वन समिति के हलबासिकसोड़ में भी सुखाया गया तेंदूपत्ता में अज्ञात लोगों ने आग लगा दी जिससे लाखो का नुकसान होना बताया जा रहा है फिलहाल ये आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

वहीं इस आगजनी घटना को
नक्सलियों द्वारा किये जाने की आशंका जताई जा रही है। सिकसोड़ थाना क्षेत्र की घटना।