Bijapur सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, ग्रामीण की हत्या एवं विस्फोट की घटना में शामिल माओवादी गिरफ्तार

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

ग्रामीण की हत्या एवं विस्फोट की घटना में शामिल माओवादी गिरफ्तार…थाना जांगला, और डीआरजी संयुक्त कार्यवाही…!

बीजापुर जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत् थाना जांगला से डीआरजी, थाना जांगला एवं केरिपु 222 की संयुक्त टीम बड़े तुंगाली की ओर नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी । अभियान के दौरान बड़े तुंगाली से 02 जन मिलिशिया सदस्यों को पकड़ा गया :-
1- गांधी लेकाम(जन मिलिशिया सदस्य) पिता सोमलू उम्र 19 वर्ष निवासी बड़े तुंगाली थाना जांगला बीजापुर
2- मोटू लेकाम (जन मिलिशिया सदस्य) पिता सोमलू उम्र 21 वर्ष निवासी बड़े तुंगाली थाना जांगला बीजापुर

गांधी लेकाम दिनांक 17/04/2023 को बड़े तुंगाली नाला के पास सुरक्षा पार्टी पर बम विस्फोट करने की घटना में शामिल था एवं मोटू लेकाम दिनांक 01/10/2020 को छोटे गोंगला एवं बरदेला में ग्रामीण की हत्या की घटना में शामिल था ।

पकड़े गये दोनो माओवादियों के विरूद्ध थाना जांगला में वैधानिक कार्यवाही उपरान्त न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय बीजापुर पेश किया गया है ।

Share This Article