kawardha” कुकदूर में मूकबधिर महिला से रेप, घर में घुसकर आरोपी ने बनाया हवस का शिकार…!

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

kawardha” कुकदूर में मूकबधिर महिला से रेप, घर में घुसकर आरोपी ने बनाया हवस का शिकार…!
कवर्धा। कबीरधाम जिले के कुकदुर थाना क्षेत्र में मुकबधिर महिला के साथ रेप का मामला सामने आया है. घटना बीती रात की बताई जा रही है. जब महिला अपने दो छोटे भाई के साथ सोई हुई थी तभी अचानक एक सदिग्ध व्यक्ति मकान में घुसे और महिला के दोनों छोटे भाई को डरा धमकाकर घर से बाहर भेज दिया. उसके बाद युवक महिला से जबरदस्ती करने लगा.

मुकबधिर महिला ने विरोध किया तो आरोपी महिला से मारपीट करने लगा. आखिरकार हवस का पुजारी महिला को अपने जाल में फंसा लिया और शारीरिक शोषण कर मौका देख फरार हो गया. सुबह जब पीड़ित महिला का पिता आया तो महिला ने अपने पिता को आपबीती बताई और उसके बाद महिला और उसके पिता ने कुकदुर थाने में घटना की जानकारी दी. कवर्धा एएसपी मनीषा रावटे ने बताया कि अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस जांच में जुटी है. फिरहाल कुकदुर पुलिस ने एक संदिग्ध आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. आगे की करवाई की जा रही है. पूरी घटना कुकदुर थाना के ग्राम छीरपानी की है.

Share This Article