बिलासपुर – फिर एक बार तेज रफ्तार की कहर ने एक जान ले ली है, मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर रतनपुर मुख्य मार्ग पर भरारी के पास हुई इस सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारकर मौत की नींद सुला दिया है।

इस घटना को देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि किसी भारी वाहन का चक्का उसके शरीर के ऊपर से गुजर गया और उसकी सांसें थम गई। युवक बाइक क्रमांक सीजी 10 एक्स 8166 में सवार था, जिसे अज्ञात भारी वाहन ने अपने चपेट में ले लिया, घटना की सूचना आसपास के लोगों ने डायल 112 को दी। जिसके बाद यहां पहुंची टीम सिम्स की ओर रवाना हुई।जब तक उसे सिम्स लाया जाता, उसके पहले उसने दम तोड़ दिया था। फिलहाल मृतक के शव को मरचुरी में पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया गया है और मृतक के बारे में जानकारी एकत्रित करने की कोशिश की जा रही है।