26-नवम्बर,2020
बिलासपुर-{सवितर्क न्यूज़}
विधायक शैलश पांडेय गौरा गौरी तिहार मनाने आज महाराणा प्रताप नगर नारियलकोठी दयालबंद वार्ड नँबर 40 पहुंचे । इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों के साथ मिलकर गौरा गौरी की पूजा की। वहीं विधायक ने वर्षों पुरानी सोटा परंपरा का भी निर्वहन किया । सौटा हाथ में मारने की पुरानी परंपरा है सोटा कुश का बना होता है। ग्रामीणों को मानना है परंपरा अनुसार सोटा से मार खाने वाले व्यक्ति पर देव चढ़ते हैं और सोटा मारने वाला व्यक्ति बैगा जाति का होता है । ऐसा माना जाता है सोटा से मार खाने से व्यक्ति के कष्ट व पाप कम होते हैं ज्ञात हो कि इस दौरान विधायक महाराणा प्रताप नगर नारियलकोठी दयालबंद वार्ड नँबर 40 मे गौरागौरी पूजन महोत्सव समिति द्वारा आयोजित समारोह मे भोलेनाथ, गौरी भैरवबाबा की परँपरागत पूजा अर्चना कर स्थानीय नागरिकों को बधाइयां दी एवँ उनकी स्थानीय समस्याओं के हल किये गये।
इस अवसर पर एल्डरमेन शैलेन्द्र जायसवाल,अखिलेश गुप्ता, विनय शुक्ल, करम गोरख, उमेश वर्मा, बलविंदर रिन्कू छाबडा, सुदेश दुबे, अजराखान, काशीरात्रे, आमीन मुगल, मोती थारवानी, विक्की आहूजा, डब्बू गोयल, सतीश गोयल, मोहन गोले, साथी, राधा वर्मा, सुशीला श्रीवास्तव अनिता सिंह ठाकुर निनी गंधर्व गंधर्व कीर्तन सिंह दिलीप कुमार शिव भाई उषा तिवारी, पुष्पा राजपूत रंभा वर्मा माया वर्मा राजेंद्र शर्मा मंसाराम मोहन भाई शोभाराम विशेष रूप से शामिल रहे |
Editor In Chief