रतनपुर पुलिस द्वारा संदिग्ध वाहन की चेकिंग के दौरान एक इनोवा से 3,97,500 रुपये मिले…

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

रतनपुर पुलिस द्वारा संदिग्ध वाहन की चेकिंग के दौरान एक इनोवा से 3,97,500 रुपये मिले…


पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री संतोष सिंग द्वारा जिले में संदिग्ध वाहनो की आकस्मिक चेकिंग करवाई जा रही है

इसी क्रम में दिनांक 27/02/2023 को रतनपुर पुलिस द्वारा संदिग्ध वाहन की चेकिंग के दौरान एक इनोवा कार क्रमांक सीजी 10 एफए 2888 का चालक पुलिस को देख कर भागने लगा जो बोधिबंद में कार अनियंत्रित होकर रोड से नीचे उतरकर नाली में जा फंसी

तस्दीक़ करने पर उक्त इनोवा वाहन का चालक मोहम्मद मंसूर s/o मोहम्मद मंजूर निवासी बनिया टोला कोतमा मध्यप्रदेश शराब के नशे में था,वाहन को चेक करने पर उसमें 3,97,500 रुपये मिले जिसके संबंध में पूछताछ करने पर गोलमोल जवाब देने लगा,वाहन चालक का मुलाहिजा कराकर धारा 185 एमवी एक्ट की कार्यवाही की गई एवं बरामद रकम के संबंध में नोटिस दिया गया जो रकम कहाँ से आया व किसका है इस संबंध में कोई जानकारी नहीं देने पर धारा 102 crpc के तहत जप्त कर जाँच में लिया गया

Share this Article

You cannot copy content of this page