छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का हो रहा क्रियान्वयन,योजनाओं का लाभ जरूर उठाए: विधायक श्री केरकेट्टा
कोरबा पाली छत्तीसगढ़ से शशि मोहन कोशला
जनसंपर्क विभाग द्वारा तुमान में आयोजित सूचना शिविर में विधायक पाली तानाखार श्री मोहित राम केरकेट्टा हुए शामिलशिविर में मौजूद लोगों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की दी गई जानकारी लोगों के आयुष्मान कार्ड निर्माण और हेल्थ चैकअप कैंप का भी किया गया आयोजन01 मार्च को विकासखण्ड कटघोरा के बुंदेली (कसईपाली) में लगेगा सूचना शिविर कलेक्टर श्री संजीव झा के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचाने के लिए एक दिवसीय सूचना शिविर का आयोजन विकासखण्ड पोड़ी-उपरोड़ा के ग्राम पंचायत तुमान में किया गया। शिविर में ग्राम तुमान सहित आसपास के ग्रामीणों ने भी उपस्थित होकर योजनाओं की जानकारी ली। पंचायत पोड़ी-उपरोड़ा के सीईओ श्री राधेश्याम मिर्झा, तहसीलदार पोड़ी-उपरोड़ा श्री राहुल पाण्डेय सहित सरपंच एवं ग्रामीणजन मौजूद रहे। तुमान में आयोजित सूचना शिविर में लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाने और स्वास्थ्य जांच के लिए भी कैम्प का आयोजन किया गया था। शिविर में मौजूद विधायक श्री केरकेट्टा ने भी अपना स्वास्थ्य जांच कराया। 3 मार्च को करतला के बेहरचुंआ और 04 मार्च को विकासखण्ड पाली के ग्राम हरदीबाजार में सूचना शिविर का आयोजन किया जाएगा।
Editor In Chief