मुखबिर की सूचना पर जी.आर.पी. एंटी क्राइम टीम द्वारा रेल्वे स्टेशन में 50नग पौवा शराब जब्त…
श्रीमान एस आर पी रेल रायपुर महोदय के निर्देश से मुखबिर कि सूचना प्राप्त होने पर जी आर पी एंटी क्राइम टीम द्वारा आज 17/02/2023 को रेल्वे स्टेशन बिलासपुर के प्लेटफ़ॉर्म नं 02-03 में एक व्यक्ति नाम धनराज सोनी पिता-टीकम चंद सोनी उम्र-53 वर्ष , पता -कुशालपुर पुरानी बस्ती रायपुर (छ.ग.)के पास से एक सफ़ेद थैला जिसके अंदर 50नग पौवा शराब कुल क़ीमत6000रु लगभग चेकिंग के दौरान अवैध रूप से परिवहन करते पाया गया अग्रिम कार्यवाही हेतु जी आर पी थाना बिलासपुर को सुपुर्द किया गया
इस कार्यवाही में विशेष रूप से योगदान उप.नि. डी एन श्रीवास्तव आर. अभिषेक मांझी,लक्ष्मण गाईन, मन्नु प्रजापति , संतोष राठौर ,राजा दुबे का विशेष योगदान रहा.
Editor In Chief