राशन दुकानों के लिए आवेदन आमंत्रित…
बिलासपुर 17 फरवरी 2023/बिल्हा ब्लाॅक के ग्राम कड़ार एवं तेलसरा में राशन दुकानों के संचालन के लिए बिल्हा ब्लाॅक के ग्राम पंचायत, समिति एवं समूहों से 20 मार्च 2023 तक आवेदन आमंत्रित किये गये है। आवेदन 20 मार्च तक कार्यालय अनुविभागीय (राजस्व) बिल्हा में कार्यालयीन समय में स्वीकार किया जाएगा।
राशन दुकान के लिए ग्राम पंचायत सेवा सहकारी समिति, स्व सहायता समूह सहित अन्य सहकारी समितियों को ही आवेदन करने पर नियमानुसार आबंटित किये जायेंगे। व्यक्तिगत आवेदन स्वीकार नहीं किए जायेंगे। आवेदन के इच्छुक सहकारी समितियों को 3 माह का कार्य अनुभव होना चाहिए एवं आवेदन तिथि से 3 माह का पूर्व का पंजीयन प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। विस्तृत जानकारी एसडीएम कार्यालय के खाद्य शाखा से प्राप्त की जा सकती है।
Editor In Chief