योजनाओं का उद्देश्य केवल लक्ष्य प्राप्ति नहीं, लोगों के जीवन में बदलाव भी दिखनी चाहिए: प्रभारी सचिव श्री पिंगुआ…

राजेन्द्र देवांगन
3 Min Read


योजनाओं का उद्देश्य केवल लक्ष्य प्राप्ति नहीं, लोगों के जीवन में बदलाव भी दिखनी चाहिए: प्रभारी सचिव श्री पिंगुआ

लोगों से फिडबेक लेकर योजनाओं को और बेहतर बनाएं

राजस्व मामलों के सतत् निराकरण पर दिया बल

शासन स्तर पर लंबित प्रस्तावों के जल्द निराकरण का दिया भरोसा

प्रभारी सचिव बनने के बाद अधिकारियों की पहली बैठक में दिए निर्देश
बिलासपुर, 16 फरवरी 2023/गृह एवं वन विभाग के प्रमुख सचिव एवं जिले के प्रभारी सचिव श्री मनोज कुमार पिंगुआ ने आज यहां मंथन सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकर शासकीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत केवल लक्ष्य प्राप्त करना ही हमारा उद्देश्य नहीं है, बल्कि लोगों के जीवन में बदलाव एवं इसके सकारात्मक परिणाम भी नजर आने चाहिए। योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में हितग्राहियों से फिडबेक जरूर लिये जाएं। फिडबेक के आधार पर ही योजनाओं में और बेहतर सुधार किये जा सकेंगे। उन्होंने राजस्व मामलों के निराकरण प्रक्रिया की निरंतरता पर जोर दिया। इसेे केवल अभियान तक सीमित नहीं रखे जाने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर श्री सौरभकुमार, एसपी श्री संतोष सिंह, डीएफओ श्री कुमार निशांत, कमिश्नर कुणाल दुदावत सहित जिला स्तरीय तमाम वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
प्रभारी सचिव के रूप में नियुक्ति के बाद आयोजित प्रथम बैठक में श्री पिंगुआ ने राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की ताजा हालात की प्रगति से अवगत हुए। उन्होंने विभिन्न विभागों की शासन स्तर पर लंबित प्रस्तावों की जानकारी लेकर इनका जल्द समाधान का भरोसा दिलाया। कलेक्टर सौरभ कुमार ने जिले में राज्य सरकार की प्रमुख उपलब्धियों से अवगत कराया। उन्होंने बिलासपुर शहर में ट्रेफिक पुलिसिंग के लिए अलग से सेट-अप की स्वीकृति एवं जिला कार्यालय के लिए दो डिप्टी कलेक्टर की पदस्थापना का आग्रह किया। शहरी इलाकों जैसे कोटा, मस्तुरी, तखतपुर में मास्टर प्लान की स्वीकृति नहीं मिल पाने के कारण डायवर्सन में आ रही दिक्कतों से अवगत कराया। उन्होंने एयरपोर्ट विकास, अरपा भैंसाझार, अरपा नदी पर निर्मित दो बैराज एवं जल जीवन मिशन की ताजा प्रगति की जानकारी दी। नगर निगम आयुक्त श्री कुणाल दुदावत ने बताया कि नगर निगम में स्वीकृत सेट-अप के केवल 35 प्रतिशत इंजीनियरों से काम चलाना पड़ रहा है। उन्होंने और इंजीनियरों की पदस्थापना के लिए आग्रह किया। खूंटाघाट से जल आपूर्ति की अमृत मिशन योजना के काम पूर्णता की ओर हैं। उन्होंने गोठान एवं रिपा गतिविधियों की भी जानकारी लेकर इनके सफल क्रियान्वयन के निर्देश दिए। अधिकारियों ने बैठक में बताया कि नरवा विकास के अच्छे परिणाम आये हैं। जल स्तर रिचार्ज होने के साथ ही लोग खेतों की सिंचाई कर दो फसल उगा रहे हैं।

Share this Article

You cannot copy content of this page