सुकमा में आज को 02 बटा0 के.रि.पु.बल एफ.ओ.बी दुलेर के द्वारा सिविन एक्शन प्रोग्राम के अंतर्गत श्री रति कांत बेहेरा कमांडेंट 02 बटा0 के.रि.पु.बल के निर्देशानुसार एवं श्री अनामी शरण द्वितीय कमान अधिकारी के नेतृत्व में कहेर दुलेर गॉव में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डॉ0 नितेश नानाजी परचके, मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा 56 ग्रामीणो को स्वास्थ्य संबधित चेकअप किया गया और दवाईयों का वितरण किया गया। इसके अलावा ग्रामिणों के बीच दैनिक उपयोग की सामाग्रीयों का भी वितरण किया गया।
इस अवसर पर श्री राजेन्द्र कुमार (सहायक कमाण्डेट), निरी/जीडी संजीव नाग, निरी/जीडी भीम सिंह एवं दोनों समवाय के कार्मिक इस कार्यक्रम में उपस्थित हुए। डॉ0 नितेश नानाजी परचके, मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वितीय वाहिनी के.रि.पु.बल के द्वारा कहेर दुलेर के ग्रामीणो का स्वास्थ्य सम्बधित जानकारी दी गई तथा श्री रति कांत बेहेरा कमांडेंट 02 बटा0 के.रि.पु.बल ने बताया कि के0रि0पु0बल इस क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सदैव तत्पर एवं प्रयासरत है ताकि इलाके के विकास का कार्य तीव्र गति से हो। इसमें ग्रामीणों का सहयोग बहुत जरुरी है। अंत में ग्रामीणों का अभिवादन कर कार्यक्रम समाप्त किया गया।
Editor In Chief