मुंगेली: अवैध खनन और परिवहन पर कार्रवाई, राजस्व और माइनिंग विभाग ने जब्त किए 13 हाईवा

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

मुंगेली: अवैध खनन और परिवहन पर बड़ी कार्रवाई, राजस्व विभाग ने जब्त किए 13 हाईवा

मुंगेली जिले में लंबे समय से अवैध खनन और बिना अनुमति रेत व गिट्टी के परिवहन की शिकायतें मिल रही थीं। यह अवैध गतिविधि शासन को भारी राजस्व नुकसान पहुंचा रही थी। इसी के मद्देनजर गुरुवार को राजस्व विभाग ने बड़ी कार्रवाई की।

किरण फ्यूल्स चौक पर दबिश:

मुंगेली के रायपुर रोड स्थित किरण फ्यूल्स चौक पर तहसीलदार कुणाल पांडेय ने अपनी टीम के साथ दबिश दी और अवैध परिवहन कर रहे 13 हाईवा वाहनों को पकड़ा। कार्रवाई के दौरान ड्राइवर मौके से वाहन छोड़कर फरार हो गए।

वाहनों की स्थिति:

रेत से भरे वाहन: 8 हाईवा

गिट्टी से भरे वाहन: 5 हाईवा
इन सभी वाहनों के पास न तो रॉयल्टी के कागजात थे और न ही परिवहन की कोई वैध अनुमति।

आगे की कार्रवाई:

जब्ती के बाद माइनिंग विभाग को बुलाकर वाहनों को सीज किया गया। अवैध खनन और परिवहन को रोकने के लिए प्रशासन ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया है कि अवैध खनन पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

यह कार्रवाई जिले में अवैध खनन पर अंकुश लगाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

Share this Article

You cannot copy content of this page