जिले में इन दिनों बिलासपुर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे निजात अभियान का खासा असर जिले में
मोहम्मद रज्जब और हरीश माड़वा की संयुक्त रिपोर्ट
बिलासपुर – जिले में इन दिनों बिलासपुर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे निजात अभियान का खासा असर जिले में देखने को मिल रहा है जहां अवैध नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने स्थानीय पुलिस ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है इसी कड़ी में सरकंडा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र अंतर्गत दबिश देकर दो आरोपियों के कब्जे से 3 किलो 132 ग्राम गांजा बरामद किया हैमिली जानकारी के अनुसार शनिवार को सरकंडा पुलिस को सूचना मिली कि बहतराई नाग नागिन तालाब के पास दो व्यक्ति गांजा बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे हैं जिस पर तत्काल मौके पर सरकंडा पुलिस ने दबिश दी जहां पथरिया निवासी नरेंद्र यादव और चकरभाठा निवासी संजय अग्रवाल मौजूद थे जब पुलिस ने उनकी तलाशी ली तो कब्जे से 3 किलो 132 ग्राम गांजा बरामद किया गया साथ ही 53500 बिक्री रकम भी उनके कब्जे से मिली है।जिससे यह तो साफ है। की दोनो ही आरोपी अपने पास रखे सर्वाधिक गांजे की बिक्री कर चुके थे। तभी तो पुलिस के हत्थे चढ़ने के बाद उनके पास से बड़ी रकम बरामद हुई है। फिलहाल मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
Editor In Chief