ए.सी.सी.यु .एवं रतनपुर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही 03 कि.ग्रा. गांजा सहित 02 गिरफ़्तार
थाना रतनपुर जिला बिलासपुर छ0ग0
अपराध क्रमांक – 065/2023 धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट
ए.सी.सी.यु .एवं रतनपुर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही 03 कि.ग्रा. गांजा सहित 02 गिरफ़्तार
मादक पदार्थ गांजा 03 कि.ग्रा.
बिक्री रकम – 1500 रू कुल जुमला रकम 25500 रू
गिरफतार आरोपी
01 गोंविदा कुमार मेहर उर्फ सोनू पिता श्री श्यामसुंदर मेहर उम्र 35 साल साकिन ग्राम भरारी भाठापारा रतनपुर जिला बिलासपुर छ0ग0 ।
02 ज्योतिस कुमार पिता शत्रुहन लाल धीवर उम्र 21 साल साकिन ग्राम भरारी थाना रतनपुर जिला बिलासपुर छ0ग0
–00- –
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला बिलासपुर श्री संतोष सिंग जी के द्वारा अवैध नशे के कारोबार तथा नशा से निजात दिलाने अभियान निजात के तहत कार्यवाही दौरान दिनांक 03.02.2023 के थाना रतनपुर क्षेत्र में एसीसीयु एवं थाना रतनपुर पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम भरारी में सोनू नामक व्यक्ति अपने अन्य साथी के साथ गांजा बिक्री करने हेतु रखा है सूचना की तस्दीक कार्यवाही दौरान सोनू उर्फ गोंविदा मेहर के घर में एक अन्य व्यक्ति ज्योतिस धीवर नामक व्यक्ति मिला जो कि सोनू मेहर की घर की तलासी लेने पर घर के छत में गोबर कंडा के अंदर में मादक पदार्थ गांजा 03 किलो मिला तथा तलाशी में कुल 1500 रूपये बिक्री रकम मिला तथा मादक पदार्थ गांजा जिसे पूछताछ पर बिक्री करने हेतु रखना स्वीकार किये इस प्रकार दोनो के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर दिनांक 03.02.023 के गिरफतारी कार्यवाही कर मान0 न्यायालय में पेश किया गया इस प्रकार श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन पर निजात ऑपरेशन के तहत नशे के अवैध कारोबारी पर कार्यवाही किया जा रहा है,जो अवैध नशे बेचने वालों पर निरंतर जारी रहेगा।
Editor In Chief