हत्या के फरार आरोपी को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read


हत्या के फरार आरोपी को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार

कोटा बिलासपुर से मोहम्मद रज्जब की ख़ास रिपोर्ट

कोतवाली पुलिस ने हत्या के फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है। 31 मार्च 2021 को फजल वाड़ा निवासी शेख इमरान को जमील खान, जुनैद खान ,इमु खान, अल्ताफ खान, गोलू यादव , कृष यादव ,जानू हुसैन ने गांधी चौक के पास घेरकर बेरहमी से पिटाई की, जिसमें उसके सिर पर ,छाती और जिस्म के हर हिस्से में चोट लगी । पहले उसे इलाज के लिए सिम्स में भर्ती किया गया लेकिन उसकी स्थिति बिगड़ने पर उसे मेकाहारा रायपुर भेज दिया गया, जहां इलाज के दौरान 6 अप्रैल को शेख इमरान की मौत हो गई ।इसकी रिपोर्ट उसके भाई समीर खान ने कोतवाली थाने में की थी।

पुलिस हत्या के आरोप में इमरान खान, गोलू यादव जुनेद हुसैन , रेहान हुसैन साहिल यादव, कृष यादव और भोला दास मानिकपुरी को गिरफ्तार कर चुकी थी। मामले में अल्ताफ खान और जमील खान तब से फरार चल रहे थे। पुलिस ने अभी 7 जनवरी को अल्ताफ खान को गिरफ्तार किया था, इसी मामले में फरार जमील खान को भी पुलिस में उसके निवास ग्राम भुण्डा भरारी कोटा से गिरफ्तार कर लिया। इस तरह हत्या के सभी आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं।

Share This Article