बिलासपुर। मिली जानकारी के अनुसार घटना थाना सिविल लाइन क्षेत्र के सरजू बगीचा की है।जहाँ की आदतन अपराधी जो कि हत्या के प्रयास,धोकाधड़ी,जालसाजी जैसे गंभीर अपराधों में संलिप्त रहा है।
और हाल ही में जेल से छुटा है।
थाना सिविल लाइन को सूचना मिली कि एक युवक हाथ मे तलवार लेकर सरजू बगीचा में आने जाने वाले लोगो को डरा धमकाकर रहा है ।जिस पर पुलिस की एक टीम को
घटना
स्थल पर रवाना किया गया ।जहाँ आरोपी राजा उर्फ रजनीश ओझा पिता स्व. ईस्वरदीउम्र 44 वर्ष निवासी सरजू बगीचा को गिरफ्तार कर थाने लाया गया व आरोपी के कब्जे से तलवार जप्त की गई।आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 859/2020 धारा 25 आर्म्स एक्ट दर्ज कर न्यायालय पेश किया गया।
Editor In Chief