कलेक्टर सारांश मित्तर ने लिया रुद्रातिरुद्र महायज्ञ की तैयारियों का जायजा

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

बिलासपुर। व्यापार विहार स्थित त्रिवेणी भवन परिसर में तीन दिसंबर से शुरू हो रहे रुद्रातिरुद्र महायज्ञ की तैयारियों का जायजा लेने मंगलवार को कलेक्टर डा.सारांश मित्तर पहुंचे। उन्होंने यज्ञ आयोजन समिति के सदस्यों से आयोजन की जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

स्वामी शारदानंद सरस्वती के सानिध्य में महायज्ञ के लिए रुद्रनगर तैयार हो गया है। कलेक्टर डा. मित्तर निगम आयुक्त प्रभाकर पांडेय, महापौर रामशरण यादव व निगम सभापति शेख नसीरुद्दीन समेत समिति के सदस्यों के साथ यज्ञ स्थल, भोजनशाला व निर्माणाधीन परिसर का अवलोकन किया। यज्ञशाला बनकर लगभग तैयार है। परिक्रमा क्षेत्र में कार्य अंतिम चरण में है।

कलेक्टर ने तैयारियों पर संतोष जताया और सुरक्षा संबंधी निर्देश दिए। महायज्ञ समिति के सदस्यों ने बताया कि यज्ञस्थल, परिक्रमा स्थल, भोजनशाला, संत सम्मेलन स्थल अलग-अलग बनाए गए हैं। इससे कहीं भी भीड़ एकत्र न हो। यज्ञ स्थल पर बगैर मास्क के प्रवेश नहीं दिया जाएगा

महामंडलेश्वर स्वामी हरिहरानंद सरस्वती उपस्थित थे और उन्होंने बताया कि शासन की गाइड-लाइन के अनुरूप सारा आयोजन किया जाएगा। इस दौरान पार्षद राजेश शुक्ला, महेश अग्रवाल, सुरेश गोयल, गिरधारी अग्रवाल, पंडित दिनेश पांडेय, हर्षवर्धन अग्रवाल, विष्णु मुरारका समेत आयोजन समिति के सदस्य मौजूद थे।

बेहतर से बेहतर इंतजाम करेंगे

महापौर रामशरण यादव ने कहा कि इस बड़े धार्मिक आयोजन के लिए बेहतर से बेहतर तैयारियां की जा रही है। सुरक्षा के इंतजामों पर भी ध्यान दिया जा रहा है। यहां पर 24 घंटे फायर ब्रिगेड तैनात रहेगी। पहुंच मार्ग व्यवस्थित होगा और परिसर की सारी व्यवस्था लगभग पूरी हो चुकी है। आयोजन से पहले पूरे इलाके में कचरा डंप था जिसे पूरी तरह हटा कर पूरे इलाके को व्यवस्थित कर दिया गया है।

Share this Article