छ्त्तीसगढ़: हेलीकॉप्टर से उतरने के दौरान मुठभेड़, सीआरपीएफ ने दिया मुंहतोड़ जवाब, जान बचाकर भागे नक्सली….!

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read
रिपोर्टर ज्ञानवती भदोरिया

छ्त्तीसगढ़: हेलीकॉप्टर से उतरने के दौरान मुठभेड़, सीआरपीएफ ने दिया मुंहतोड़ जवाब, जान बचाकर भागे नक्सली…!
छ्त्तीसगढ़ के सुकमा जिले में पुलिस फोर्स की ओर से नक्सलियों पर हमले को लेकर सोशल मीडिया में वायरल खबर को लेकर सीआरपीएफ के आईजी कार्यालय ने अधिकारिक जवाब दिया है। सीआरपीएफ ने कहा कि बीजापुर, सुकमा, तेलंगाना सीमावर्ती क्षेत्र में नक्सलियों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में 11 जनवरी को सीआरपीएफ कोबरा बटालियन की टुकड़ी हेलीकॉप्टर से फॉरवर्ड ऑपरेटिंग बेस भेजी जा रही थी।

‘जवानों को कोई नुकसान नहीं’
इस पार्टी के हेलीकॉप्टर से उतरते वक्त कोबरा और नक्सलियों के बीच फायरिंग हुई। जवाबी कार्रवाई में नक्सली भागने पर मजबूर हो गए। अधिकारिचयों ने बताया कि कोबरा बटालियन की टुकड़ी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। दूसरी ओर नक्सलियों के नुकसान की सूचना प्राप्त करने की कोशिश की जा रही है। इसे लेकर क्षेत्र में सर्च अभियान जारी है। 

नक्सली खो रहे समर्थन’
सीआरपीएफ ने कहा कि सरकार की ओर से की जा रही विकास संबंधी गतिविधियों के कारण नक्सली स्थानीय आबादी का समर्थन तेजी से खोते जा रहे हैं। कोबरा बटालियन सीआरपीएफ का एक विशेष फोर्स है, जिसे राष्ट्र विरोधी तत्वों से निपटने की ट्रेनिंग हासिल है, जो नक्सलियों से निपटने में पूरी तरह से निपुण है।

Share This Article