कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास ने सहयोगियों सहित किया हिमांशु अमिता कश्यप के पक्ष में प्रचार

बिलासपुर जिले के लोकप्रिय कांग्रेस नेता श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास ने नगर पालिका निगम बिलासपुर के वार्ड क्रमांक 16 में होने वाले उपचुनाव विष्णु नगर में पार्षद पद के कांग्रेस की उम्मीदवार श्रीमती अनीता हिमांशु कश्यप के पक्ष में अपने सहयोगियों सहित जाकर कार्यकर्ताओं की बैठक लिया और कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील किया .

इस अवसर पर श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास के साथ पंडित मंगल बाजपेई ,पंडित नवल किशोर शर्मा, मोहन जायसवाल ,महेश मिश्रा, कासिम अली आयुष सिंह राज ,कौशल श्रीवास्तव ,चरण सिंह राज ,गणेश वर्मा, मोहसिन खान ,पार्थ कुमार ,नवीन कश्यप ,भरत कश्यप ,रतन कश्यप, बाबा पांडे, मनीष कश्यप, हिमांशु कश्यप ,जितेंद्र वीके ,राहुल बाजपेई ,अर्पण अवस्थी, दीपक रजक ,शंकर कश्यप ,अनिकेत, रवि यादव ,आयुष यादव ,प्रकाश रजक ,रोहित कश्यप, प्रतीक तिवारी, मांशु दीक्षित ,हेमंत मिश्रा, बिट्टू सारथी आदि जन उपस्थित थे .

Editor In Chief