सिल्ली की राशन दुकान में चावल वितरण में भारी हेराफेरी
कोरबा जिले के पाली ब्लॉक के ग्राम पंचायत सिल्ली में पीडीएस प्रणाली से संचालित सोसायटी के संचालक पर चावल वितरण में हेराफेरी का आरोप वहां के ग्रामीणों ने लगाया है. आरोप है कि शासन से तय दर से अधिक राशि लेने और चावल भी तय मात्रा से कम देने की भी बात कही गई है। कलेक्टोरेट में ज्ञापन सौंपने पहुंचे सरिता पोर्ते,लक्ष्मीन बाई,फिर बाई पटेल,नंद कुमारी,सत्यम बाई ने संचालक का लाइसेंस निरस्त करने की मांग की है।साथ ही आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत कार्यवाही की मांग भी की है. शासन_प्रशासन द्वारा आवश्यक कार्यवाही नहीं की जाती तो आने वाले समय में ग्रामीणों के द्वारा आंदोलन की बात भी की गई है .
Editor In Chief