बिलासपुर/मस्तूरी रविवार को मस्तूरी विधानसभा के जोन्धरा के केडिया हाउस (नर्सरी)में भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से दीपावली स्नेह मिलन समारोह हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि मस्तूरी विधायक डॉ कृष्णमूर्ति बाँधी व बिलासपुर लोकसभा के लोकप्रिय सांसद अरुण साव ने शिरकत की कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुष्पमाला पहना कर दोनों नेताओं का अभिनंदन किया कार्यक्रम के दौरान विधायक ने कहा कि विकास के लिए धन की कोई कमी नहीं रहेगी। आमजन से जुड़ी समस्याओं का प्राथमिकता से निराकरण और मूलभूत सुविधाओं के विस्तार के लिए प्रमुखता से काम किया जाएगा।विधायक बाँधी ने कहा कि मस्तूरी विधान सभा क्षेत्र में पिछले दो सालों में काफी विकास हुआ है और आने वाले समय में मस्तूरी के विकास में कोई भी कमी नहीं आने दी जाएगी। ग्रामीण क्षेत्र के लोग अपनी समस्याओं को लेकर उनके पास आधी रात को भी घर या दफ्तर में आ-जा सकते हैं। वे सर्व समाज की सेवा में वे सदैव तत्पर हैं और बिना किसी सिफारिश के जनहित के विकास कार्यों में कोई कसर नहीं छोडेंगे इस कार्यक्रम में क्षेत्रवासियों ने विकास कार्यों की मांगों से विधायक को अवगत भी कराया। जिस पर विधायक ने पूर्ण करने का आश्वासन दिया है
कार्यक्रम में बिलासपुर के सांसद अरुण साहू मस्तूरी विधायक डॉ कृष्णमूर्ति बांधी समेत बड़ी संख्या में पांचों मंडल के भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे
कार्यकर्ताओं के साथ शिवनाथ में लगाई डुबकी
मस्तूरी विधायक डॉ कृष्णमूर्ति बांधी दीपावली मिलन समारोह कार्यक्रम के पूर्व ही कार्यक्रम स्थल पहुंच गए थे इस दौरान वह वहां पहुंचने वाले कार्यकर्ताओं एक-एक कर भेंट की साथ ही अपने मिलनसार अंदाज में कार्यकर्ताओं के साथ शिवनाथ नदी में डुबकी लगाई ,
कार्यक्रम में भोजन की व्यवस्था नर्सरी में काफी बड़ा पंडाल लगाया गया था। साथ ही नदी किनारे भी एक पंडाल लगाया गया था जहाँ कार्यकर्ता नदी में डुबकी लगा रहे थे। इतने बड़े आयोजन के साथ ही मानो विधायक बाँधी ने आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों का आगाज खुलकर कर दिया हो
Editor In Chief