कोटा ब्लाक के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सिलदहा में जुता मोंजा वितरण

शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सिलदहा विकास खण्ड कोटा में प्रधान पाठक शिवकुमार छत्रवांणी ने विद्यालय के छात्र/छात्राओं को जूता- मोंजा एवं आई-कार्ड प्रदान किया गया।जिससे छात्र छात्राओं में हर्ष एवं उल्लास तथा प्रसन्नता देखने को मिला।इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक राजेंद्र गंधर्व एवं हरीश जायसवाल, कु0नीतू श्यामले तथा श्रीमती करुणा श्यामले उपस्थिति रहें ।