जनसुनवाई:जनदर्शन में आईजी मीणा सुनेंगे लोगों की शिकायत…!

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read
ब्यूरो रिपोर्ट राकेश खरे

जनसुनवाई:जनदर्शन में आईजी मीणा सुनेंगे लोगों की शिकायत…!
बिलासपुर – नव पदस्थ आईजी बद्रीनारायण मीणा महीने की 1 और 15 तारीख को लोगों की शिकायतें जनदर्शन के माध्यम से सुनेंगे. हालांकि आम दिनों में भी फरियादियों से वे अपने कार्यालयीन समय पर मुलाकात करेंगे.

थाना स्तर पर मामले में अगर किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं की जाती है,वो लोग पुलिस महानिरीक्षक के कार्यालय में शिकायत कर सकते हैं.उन्होंने कहा की आम जनता के मन में पुलिस के प्रति सुरक्षा का भाव हो और अपराधियों के मन में डर इस दिशा में पुलिस काम कर रही है.।

Share this Article

You cannot copy content of this page