
बच्चों को मिली उनके सपनों की नई उड़ान…एक दिवसीय कलेक्टर, जिला सीईओ एवं एसडीएम बनकर उनके द्वारा जिले के विकास कार्यों की जायजा लिए..!
बीजापुर जिला प्रशासन के तत्वाधान में यूनिसेफ द्वारा 14 नवंबर से 20 नवंबर तक विश्व बाल दिवस सप्ताह के अंर्तगत बीजापुर में मंगलवार को जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में कु. अंशिका विश्वकर्मा बतौर जिला कलेक्टर, राबिन बुरका सीईओ जिला पंचायत एवं दिनेश पोयाम एसडीएम के रूप में जिले में संचालित विकास कार्यों की समीक्षा की कलेक्टर राजेन्द्र कुमार कटारा ने कु. अंशिका विश्वकर्मा को कलेक्टर के दायित्व एवं जिले के विकास कार्यों की समीक्षा में उनकी मदद की वहीं सीईओ जिला पंचायत रवि कुमार साहू एवं एसडीएम बीजापुर पवन कुमार प्रेमी ने बच्चों को सीईओ जिला पंचायत एवं एसडीएम के दायित्व को समझाया। कलेक्टर कु. अंशिका विश्वकर्मा द्वारा विभागवार जिले के संचालित विकास कार्यो की समीक्षा करते हुए कार्य की प्रगति इत्यादि की जानकारी संबंधित विभागीय अधिकारियों द्वारा पूछा गया। जिस पर विभागीय अधिकारियों ने विस्तारपूर्वक बताया।

एक दिवसीय कलेक्टर बनी कु. अंशिका विश्वकर्मा स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में अध्ययनरत है वहीं रॉबिन बुरका स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम स्कूल बीजापुर एवं दिनेश पोयाम सीबीएसई अंग्रेजी माध्यम बीजापुर में अध्ययनरत हैं।
समीक्षा बैठक के बाद जिला कार्यालय एवं जिला पंचायत कार्यालय का भ्रमण करते हुए समस्त विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों से सौजन्य मुलाकात करते हुए उनके कार्य प्रणाली से परिचित हुए एवं विभिन्न योजनाओं से विभागीय अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा अवगत कराया गया। यह पूरा कार्यक्रम जिला प्रशासन के सहयोग से कराया गया। यूनिसेफ के टीम में सीख कार्यक्रम प्रबंधक निकिता देव बीजादूतीर, डीएमसी भरत साहू, जिला स्वास्थ्य सलाहकार डॉ. प्रीतम राय एवं महेन्द्र कश्यप उपस्थित थे।
