यात्री बस में आगजनी की घटना में शामिल 02 माओवादी गिरफ्तार…थाना उसूर, केरिपु 196 एवं 229 की संयुक्त कार्यवाही…!

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read
ब्यूरो रिपोर्ट अभिलाष दास बघेल

यात्री बस में आगजनी की घटना में शामिल 02 माओवादी गिरफ्तार…थाना उसूर, केरिपु 196 एवं 229 की संयुक्त कार्यवाही…!

बस्तर संभाग के बीजापुर जिले में संचालित माओवादी विरोधी अभियान के दौरान थाना उसूर, केरिपु 196, 229 का बल सीतापुर से उसूर की ओर एरिया डाॅमिनेशन पर निकली थी ।

अभियान के दौरान टेकमेटला पहाड़ी के पास 02 संदिग्धों को लुकते छिपते देखा गया । घेराबंदी कर पकड़े गये संदिग्धों से पुछताछ पर अपना नाम:
1. नुपो हुंगी पति गंगा राम उम्र 27 वर्ष निवासी लिंगापुर थाना उसूर
2. नुपो गंगा पिता मुक्का उम्र 31 वर्ष निवासी लिंगापुर थाना उसूर बताये । जो उसूर थानें के रिकार्ड में अपराध क्रमांक 04/2019 के नामजद आरोपी है । सीतापुर एवं उसूर के मध्य दिनांक 15/09/2019 को कुशवाहा यात्री बस में आगजनी की घटना में शामिल थे । पकड़े गये संदिग्धों के विरूद्ध थाना उसूर में वैधानिक कार्यवाही उपरान्त न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय बीजापुर पेश किया गया है ।

Share This Article