मोटरसाइकिल पर सवार युवा रास्ते पर अचानक गिर पड़ा

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

मोटरसाइकिल सवार युवा को दोपहर लगभग 01ः40 बजे जिला गौरेला,पेंड्रा,मरवाही थाना मरवाही क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बिलाईडाँड़ में हीरा लाल गोंड़ पिता धनसाय गोंड उम्र 28 वर्ष दुपहिया वाहन से गिर गया है। जिससे उसे सिर में चोट लगा है। सूचना पर डायल 112 की टीम – मरवाही ईगल 1 तत्काल मौके पर पहुँचकर, उक्त घायल व्यक्ति को उपचार हेतु सीएचसी मरवाही में भर्ती कराया। इस कार्यवाही में आरक्षक 134 नितिन वैष्णव एवं चालक कृष्णा सलाम सराहनीय योगदान रहा।

Share this Article