Chhattisgarh: नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल बोले- सरकार में इतना दम नहीं कि BJP के आंदोलन को रोक ले

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read
ब्यूरो रिपोर्ट मनोज शुक्ला

Chhattisgarh: नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल बोले- सरकार में इतना दम नहीं कि BJP के आंदोलन को रोक ले

छत्तीसगढ़ में बढ़ते अपराधों और तमाम मुद्दों को लेकर बिलासपुर में प्रस्तावित BJP की महतारी हुंकार रैली को लेकर सियासत तेज हो गई है। रैली से पहले ही प्रशासन की ओर से रैली, जुलूस और धरने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसके बाद से ही विपक्ष इसे लेकर सरकार पर हमलावर है। 

छत्तीसगढ़ में बढ़ते अपराधों और BJP की प्रस्तावित रैली को लेकर मामला तूल पकड़ता जा रहा है। नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि राज्य सरकार में इतना दम नहीं है कि BJP के आंदोलन को रोक ले। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में कोई आपातकाल नहीं लगा है। सरकार की कमी, कमजोरी और जनविरोधी कामों को आईना दिखाना विपक्ष का काम है। इन्हीं मुद्दों को लेकर भाजपा हर हाल में 11 नवंबर को महिला मोर्चा के नेतृत्व में महतारी हुंकार रैली करेगी।

Share this Article