जोन स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का हुआ शुभारंभ…
बाटी और भौंरा खेलकर बीजापुर कलेक्टर ने खिलाड़ियों को किया प्रोत्साहित…
23 जोन मे 15 से 20 अक्टूबर तक जोन स्तरीय प्रतियोगिता हो रही है आयोजित
बीजापुर 16 अक्टूबर 2022- छत्तीसगढ़ सरकार के विशेष पहल पर पारंपरिक खेलो को बढ़ावा देने छत्तीगढ़िया ओलंपिक का आयोजन किया जा रहा है जिसमें बांटी,भौंरा ,रस्साकशी, फुगड़ी खो-खो,गिल्ली डंडा जैसे कुल 14 पारंपरिक खेल शामिल है, प्रथम चरण में राजीव युवा मितान क्लब स्तर पर पंचायत स्तर का आयोजन पूर्ण होने के पश्चात 15 से 20 अक्टूबर तक जोन स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन चल रहा है जिले में कुल 23 जोन मे प्रतिभागी क्लब स्तर से क्वालीफाई होकर खेल रहे है।
कलेक्टर राजेन्द्र कुमार कटारा ने नैमैड़ जोन छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का शुभारंभ कर पारंपरिक खेल बांटी और भौरा खेलते हुए नजर आए वहीं खिलाड़ियों को पारंपरिक खेल खेलने के लिए प्रोत्साहित किया कलेक्टर कटारा ने कहा कि हमें खेल के दौरान हमेशा खेल भावना को ध्यान में रखना चाहिए और अपने पारंपरिक खेलो के प्रति अपने आने वाली पीढ़ी को भी खेल के लिए प्रेरित करना चाहिए।
सीईओ जिला पंचायत रवि कुमार साहू ने भी भौरा खेल को आजमाया कलेक्टर श्री कटारा ने आयोजन को लेकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए जिसमें खिलाड़ियों को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने भोजन पेयजल स्वास्थ्य सुविधा की जानकारी ली इस दौरान जिला खेल अधिकारी एवं सीईओ जनपद पंचायत बीजापुर श्री फागेश सिन्हा ने बताया कि आज बाटी ,भौरा, रस्साकशी,100 मीटर दौड़, एवं कबड्डी का जोन स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित हुई, नैमेड़ जोन में कुल आठ पंचायत शामिल है जिसमें ग्राम पंचायत नैमैड़, एरमनार,पेद्दाकोड़ेपाल,दुगोली, कैकाकडेर,मिड़ते,मेटापाल,और मूसालूर शामिल है इसी तरह जनपद पंचायत बीजापुर मे 04 और पूरे जिले में 23 जोन में प्रतियोगिता चल रही है।जोन स्तरीय खेल प्रतियोगिता में जनपद अध्यक्ष श्रीमती बोधी ताती,जनपद सदस्य सुमन कोरसा सहित सभी पंचायतों के सरपंच पंच सहित प्रशासनिक अमला मौजूद थे।
Editor In Chief