CG: बीजापुर में पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेड़, पुलिस सब-इंस्पेक्टर घायल…
इलाके में दहशत का माहौल…
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सब इंस्पेक्टर राजेश सूर्यवंशी और अन्य पुलिस के जवान बीजापुर जिले के ताररेम थाना अंतर्गत ग्राम चिनगेलूर में गश्त के लिए गए थे, इस दौरान नक्सलियों ने पुलिस बल पर गोलियां चला दीं। बीजापुर जिले में रविवार शाम माओवादी और पुलिसकर्मियों के बीच मुठभेड़ हो गई। अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ में सब इंस्पेक्टर राजेश सूर्यवंशी घायल हो गए। उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया, अब वह पूरी तरह से खतरे से बाहर हैं और ठीक हो रहे हैं।
आईजी बस्तर पी सुंदरराज ने मीडिया को बताया कि राजेश सूर्यवंशी बीजापुर जिले के ताररेम थाना अंतर्गत तर्रेम-चिनागेलूर रोड पर पुलिसकर्मियों और माओवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में घायल हो गए थे। घायल सब इंस्पेक्टर को अस्पताल ले जाया गया फिलहाल उनकी हालात स्थिर है।
रविवार शाम को सब इंस्पेक्टर राजेश सूर्यवंशी और अन्य पुलिस के जवान बीजापुर जिले के ताररेम थाना अंतर्गत ग्राम चिनगेलूर में गश्त के लिए गए थे, इस दौरान नक्सलियों ने पुलिस बल पर गोलियां चला दीं। उक्त मुठभेड़ में पुलिस उपनिरीक्षक राजेश सूर्यवंशी को मामूली चोटें आई हैं।
उन्होंने कहा कि हालांकि सुरक्षाकर्मियों को देखते ही नक्सली जल्द ही घने जंगलों में भाग गए। उन्होंने कहा कि स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) और कमांडो बटालियन फॉर रेसोल्यूट एक्शन (कोबरा) की एक संयुक्त टीम इलाके में तलाशी अभियान चला रही है।
Editor In Chief