
चारामा रेंज में पहुंचे हाथी, नहीं मिल रही सही लाेकेशन….अलर्ट जारी ?
कांकेर जिले के चारामा वन परिक्षेत्र के दो अलग-अलग इलाके में तीन दंतैल हाथी घूम रहे हैं, जिसे देखते हुए वन विभाग ने इन गांवाें में अलर्ट जारी किया है, ताकि पिछले माह जिले की बार्डर में धमतरी जिले के गांव सिलतरा में हुए हादसे की पुनरावृत्ति न हो। हालांकि वर्तमान में जो हाथी इलाके में मौजूद हैं उनमें से किसी भी ने अब तक अप्रिय घटना काे अंजाम नहीं दिया है, जिससे लोगों में राहत है, लेकिन फसल व घरों में नुकसान जरूर पहुंचा रहे हैं।
पिछले दो दिनों से चारामा के जेपरा में दो दंतेल हाथी घूम रहे हैं। जो आसपास के खेतों में खड़ी धान की फसल को रौंदने के साथ बाड़ियों में केले आदि के पेड़ को तोड़ कर नष्ट कर रहे हैं। इन दाेनों हाथी किस दल के हैं अब तक पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन लंबे समय से दोनों हाथी नरहरपुर व चारामा इलाके में ही घूम रहे हैं।
सप्ताह भर पूर्व इन दोनों ने नरहरपुर के देवी नवागांव बस्ती में घुस कर फसलों को रौंदने व घरों व बाड़ी में तोड़ फोड़ की थी। वहीं डेढ़ कोहका में शुक्रवार दोपहर ही बस्ती से 500 मीटर की दूरी पर एक अन्य दंतैल हाथी पहुंचा,जिसकी पहचान रेंगाराजा के रूप में की गई है।
किसानों की फसल को पहुंचा रहे नुकसान
रेडियो काॅलर न होने से नहीं मिल रहा ठिकाना
हाथियों में रेडियो काॅलर नहीं लगे होने से उनकी न तो पहचान सामने आ रही है और न ही वे किस दल के हैं यह स्पष्ट हो रहा है। उनकी लोकेशन भी तत्काल सामने नहीं आ रही है। वे जब बस्ती के आसपास पहुंचते हैं तब उनकी लोकेशन सामने आती है।
वन विभाग ने क्षेत्र में कराई मुनादी
हाथियों के जंगल में घूमने के कारण ग्रामीणों पर खतरा मंडरा रहा है। जिसे देखते हुए वन विभाग ने इस इलाकों को चिन्हित कर वहां मुनादी कराते अलर्ट जारी किया है। इन गांव में प्रमुख रूप से जेपरा, पंडरीपानी, तुए गहन, डोकला, किलेपार, डेढ़ कोहका, चितवापारा समेत 15 से अधिक गांव शामिल हैं। वन विभाग इन हाथियों की सुरक्षा के लिए लागातर पूरे समय गश्त कर रहा है। रात में हाथी बस्त में न घुसें इसके लिए विशेष रूप से गश्त की जा रही है।
हत्यारा हाथी सप्ताह भर पहले पहुंचा था पंडरीपानी
कांकेर जिले के अंतिम गांव मुरूमतरा से महज 7 किमी दूर धमतरी के सिलतरा में एक युवक की जान लेने वाला दंतैल हाथी इसी सप्ताह चारामा के पंडीपानी इलाके में पहुंचा था। घटना के बाद कुछ दिनों तक वह इसी इलाके में घूमता रहा, जिससे उसके हिंसक होने के कारण दहशत थी।
मुनादी कराई, वन विभाग तैनात
चारामा वन परिक्षेत्र अधिकारी सियाराम िसंग ने बताया जिस गांव में हाथी मौजूद है वहां मुनादी कराई गई है। ग्रामीणों को हाथी दिखने पर उसके पास जाने भी मना किया गया है। वन विभाग की टीम पूरे समय जहां हाथी मौजूद है वहां तैनात है।

Editor In Chief