दंतेवाड़ा बाल सुधार गृह से चार बच्‍चे फिर फरार… ग्रिल काटने की भी नहीं लगी भनक…

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read
ब्यूरो रिपोर्ट चम्पा मरकाम

दंतेवाड़ा बाल सुधार गृह से चार बच्‍चे फिर फरार… ग्रिल काटने की भी नहीं लगी भनक…
छत्‍तीसगढ़ के दंतेवाड़ा बाल सुधार गृह चार बच्‍चे शुक्रवार की शाम भाग गए हालांकि उनमें से एक को पकड़ लिया गया है। खिड़की की ग्रिल काटकर ये बच्‍चे फरार हुए हैं हालांकि इनमें से एक को पकड़ लिया गया है। दंतेवाड़ा बाल सुधार गृह से एक बार फिर बच्‍चों के भागने की खबर मिली है। बाल सुधार गृह के चार बच्‍चे खिड़की की ग्रिल तोड़ भाग गए। इनमें से एक लड़का पकड़ा गया है, जबकि तीन अभी भी फरार हैं। 7 जुलाई को भागे थे नौ बच्‍चे   दंतेवाड़ा शहर कोतवाली से दंतेवाड़ा बाल सुधार गृह सौ मीटर की दूरी पर शहर के बीचोंबीच बने बाल सुधार गृह से अपराधी बच्चों के भागने से सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं। बता दें कि इससे पहले भी 7 जुलाई को नौ अपराधी बच्चे चौकीदार को बंधक बना सुधार गृह से भागने में सफल रहे। नौ बच्चे बीजपुर, सुकमा, दंतेवाड़ा के बताये गए थे, इन पर नक्सलवाद का भी आरोप था, पुलिस अभी तक इनका पता नहीं लगा पाई है। रसोई की ग्रिल काटने का भी पता नहीं चला   बाल सुधार गृह की बड़ी लापरवाही का पर्दाफाश शुक्रवार शाम को हुआ, जब नाबालिग अपराधियों ने शाम 7.30 रसोई की ग्रिल तोड़ दी तो किसी को भनक तक नहीं लगी, बच्‍चों के भागने के कई घंटों बाद यहां के स्‍टाफ को पता लगा। जब खोजबीन शुरू की गई, जिसके बाद इनमें से एक को पकड़ने में सफलता मिली है।

Share This Article