CG:भाजपा नेता हसदेव मामले में अपना रुख स्पष्ट करें….कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ….

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read
ब्यूरो रिपोर्ट मनोज शुक्ला

CG:भाजपा नेता हसदेव मामले में अपना रुख स्पष्ट करें….कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ….

हसदेव कोल मामले में भाजपा नेता स्पष्ट करें रूख रही। इसलिए राजस्थान को आवंटित कोल ब्लाक को अन्यत्र आवंटित करने की मांग छत्तीसगढ़ सरकार ने की थी।प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा, केंद्रीय कोयला मंत्री प्रल्हाद जोशी के बयान से भाजपा की औ र छत्तीसगढ़ के भाजपा नेताओं का आचरण विरोधाभाषी है। केंद्रीय कोयला मंत्री ने स्वीकार किया है कि छत्तीसगढ़ सरकार ने हसदेव में राजस्थान सरकार को आवंटित कोल ब्लाक को रद्द करने का आग्रह किया है। केंद्र सरकार ने इसे

श्री मरकाम ने कहा, कोयला मंत्री के बयान के बाद हसदेव मामले पुर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, भाजपाध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष, पूर्व नेता प्रतिपक्ष, केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह का अब क्या रूख है? वास्तव में वे लोग हसदेव में कोल उत्खनन के विरोधी हैं, तो खदान का आवंटन रद्द कराने। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कोयला मंत्री के पास कब जा रहे हैं? श्री मरकाम ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का हसदेव मामले में रूख हमेशा से स्पष्ट है। कांग्रेस स्थानीय निवासियों की सहभागिता और बिना सहमति के उत्खनन की पक्षधर कभी नहीं। साफ हो गया कि हसदेव कोल ब्लाक के मामले में केंद्र सरकार

Share this Article