17 साल के लड़के की गोली मारकर हत्या…. किराना दुकान में गुटखा लेने आए थे दो हमलावर…. विवाद में पिस्टल से कर दी फायरिंग….

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read
ब्यूरो रिपोर्ट अमर यादव

17 साल के लड़के की गोली मारकर हत्या…. किराना दुकान में गुटखा लेने आए थे दो हमलावर…. विवाद में पिस्टल से कर दी फायरिंग….
बिलासपुर जिले के मस्तुरी क्षेत्र पचपेड़ी मानिकचौरी निवासी अनीश अजय पिता मंगतूराम अजय द्वारा किराना दुकान चलाता है हर दिन की तरह अपने समय में किराना दुकान बंद कर घर चला गया लेकिन दो युवक जबरजस्ती दुकान से गुटखा खाने के लिए खोलने के लिए बोला तो अनीश ने मना किया जिससे आवेश में आकर युवक ने अपने पास रखे बंदूक से युवक पर फायर कर दिया गोली पेट मैं जा घुसा अस्पताल ले जाते समय युवक का रास्ते में ही मौत हो गया है जिसका शव मस्तूरी हॉस्पिटल में रखा गया।

मिली जानकारी के अनुसार मृतक की माँ ने नंदू साहू ,भूपेंद्र कुमार के नाम लिखत मैं शिकायत दर्ज कराई है की इन दोनों ने मिलकर दिया है घटना को अंजाम जिसके आधार पर पचपेड़ी थाना प्रभारी छानबीन कर रहे हैं।

Share This Article