आरक्षण पर आदिवासी समाज के आंदोलन पर सीएम भूपेश बघेल बोले- एसटी, एससी और ओबीसी वर्ग को आरक्षण का हक मिलकर रहेगा…कहा- संविधान में जो व्यवस्था है, उसके अनुरूप दिया जाएगा लाभ…

राजेन्द्र देवांगन
3 Min Read
ब्यूरो रिपोर्ट मनोज शुक्ला

आरक्षण पर आदिवासी समाज के आंदोलन पर सीएम भूपेश बघेल बोले- एसटी, एससी और ओबीसी वर्ग को आरक्षण का हक मिलकर रहेगा…कहा- संविधान में जो व्यवस्था है, उसके अनुरूप दिया जाएगा लाभ

रायपुर। आरक्षण को लेकर आदिवासी समाज द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि समाज के लोग मेरे पास आए थे, मैंने यह स्पष्ट कर दिया है कि संविधान में जो व्यवस्था है उसके अनुरूप उनको लाभ दिया जाएगा.

कवर्धा विधानसभा के लिए रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पत्रकारों से चर्चा की. इस दौरान धान का समर्थन मूल्य बढ़ाने की किसानों की केंद्र से मांग पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जो समर्थन मूल्य छत्तीसगढ़ में मिल रहा है, देश के किसी भी राज्य में नहीं मिल रहा है. किसान अगर केंद्र से मांग कर रहे हैं तो अच्छी बात है. देशभर के किसानों का हित होगा. वहीं पाटन विधानसभा के लिए सबसे ज्यादा बजट रखने के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के आरोपों पर कहा कि रमन सिंह अपने कार्यकाल में एक ही रोड को तीन बार बनवाते रहे हैं, जिसकी वजह से पूरा व्यापार-व्यवसाय ठप हो गया था.

पत्रकारों से चर्चा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि वे बहुत ही वरिष्ठ नेता थे. समाजवादी पार्टी के संस्थापक सांसद-विधायक और कई बार के मुख्यमंत्री, रक्षा मंत्री, गृह मंत्री रहे हैं. उनका लंबा राजनीति का इतिहास रहा हैं. कड़े फैसले लेने से वे कभी पीछे नहीं हटे. ऐसे राजनेता का जाना भारतीय राजनीति के लिए बड़ी क्षति है. प्रदेश की ओर प्रार्थना करता हूँ कि ईश्वर उनके परिवार को शक्ति प्रदान करें.

बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के तहत आज कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के विकासखंड बोड़ला के ग्राम झलमला और सहसपुर लोहारा जा रहे हैं. अपने प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री कवर्धा में नवीन पुल (सकरी नदी) का लोकार्पण करेंगे. इसके अलावा पीजी कॉलेज में आयोजित सामाजिक सम्मेलन में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री के साथ कवर्धा जिले के प्रभारी मंत्री टीएस सिंहदेव, स्थानीय विधायक मंत्री मोहम्मद अकबर भी रवाना हुए.

Share This Article