
जश्ने ईद मिलादुन्नबी जुलूस का त्रिलोक श्रीवास एवं सहयोगियों ने किया भव्य स्वागत….
जश्ने ईद मिलाद उन नबी के अवसर पर बिलासपुर में उसकी देन कमेटी के तत्वाधान में निकाले गए जुलूस का बिलासपुर गोल बाजार में कांग्रेस नेता श्री त्रिलोक श्रीवास, राष्ट्रीय समन्वयक, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग, प्रभारी, प्रदेश कांग्रेस कमेटी, बिहार ने अपने सहयोगियों जिसमें प्रमुख रुप से पंडित नवल किशोर शर्मा, अजय गुप्ता मुन्ना, अरविंद शर्मा, पंडित महेश मिश्रा, मोहन जायसवाल ,ओम प्रकाश शर्मा, मनोज श्रीवास, मनीष भट्ट, नवीन दुबे रिकी, गणेश वर्मा, मंगल बाजपेई, वाहिद अली, जमील अंसारी, मोहसीन खान, अमीन मुगल, ईशाक खान, इमरान खान, फारुख खान, असलम खान ,फिरोज खान मुकेश अग्रवाल मंगल बाजपाई गणेश वर्मा प्रियंक सराफ राहुल सिंह राहुल गोरख रामेश्वर केसरी केशव गोरक्षा राकेश केसरी दीपक कश्यप राजू कश्यप आयुष सिंह राज कौशल श्रीवास्तव चरण सिंह राज पार्थ कुमार शुभम श्रीवास जितेंद्र शर्मा जित्तू राकेश चौहान सुमित श्रीवास रोशन श्रीवास कल्लू गुप्ता सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे, इस अवसर पर उसकी देन कमेटी के संयोजक नगर निगम बिलासपुर के सभापति श्री शेख नसरुद्दीन , भुट्टो राज, आदि ने कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास का साफा पहनाकर आभार व्यक्त किया, श्री त्रिलोक श्रीवास ने कहा कि बिलासपुर और भारत देश कौमी एकता की मिसाल है, कौमी एकता की भावना को मजबूत करने के लिए हम सब लोग दृढ़ संकल्पित हैं, इसी तारतम्य में हम लोग भव्य स्वागत किए हैं,

Editor In Chief