कलेक्टर ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं एवं निराकरण करने के दिये शीघ्र निर्देश

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक पहुॅचे वनो से आच्छादित ग्राम बोईरहासुनी ग्रामीणों की समस्याएं एवं निराकरण करने के दिये शीघ्र निर्देश

मुंगेली 20 नवम्बर 2020// कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा एवं पुलिस अधीक्षक श्री अरविद कुजूर ने अपने भ्रमण कार्यक्रम के दौरान आज जिले के विकास खण्ड लोरमी के मनियारी नदी के तट पर स्थित वनो से आच्छादित ग्राम पंचायत बिजराकछार के आश्रित ग्राम बोईरहा पहुॅचे। कलेक्टर श्री एल्मा और पुलिस अधीक्षक श्री कुजूर की ग्रामीणों ने आत्मीयता से स्वागत किया। इसके लिए कलेक्टर श्री एल्मा और पुलिस अधीक्षक श्री कुजूर ने ग्रामीणों को धन्यवाद दिया। ग्रामीणों ने कलेक्टर श्री एल्मा को सड़क, बिजली, पुल और स्कूल में शिक्षक की कमी आदि समस्याएं बतायी। कलेक्टर ने उनकी समस्याओं को गंभीरता से लिया और समस्याओं के निराकरण केए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। इस अवसर पर उन्होने ग्रामीणों से भोजन, पेयजल, चिकित्सा, आदि के अलावा ग्रामीणों से वन अधिकारी पत्रक, राशन कार्ड, आधार कार्ड, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, प्रधानमंत्री आवास योजना आदि के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। भ्रमण के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री कुजूर ने ग्रामीणों को पुलिस विभाग द्वारा किये जा रहे जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। इस दौरान लोरमी के नायब तहसीलदार, ग्राम पंचायत बोईरहा के सरपंच सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे।

Share this Article