नहाते हुए महिला का बना रहा था वीडियो ,भाजपा सांसद का कुक गिरफ्तार

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

जांजगीर चांपा क्षेत्र के सांसद गुहाराम अजगले के कुक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सांसद के कुक पर पड़ोस में रहने वाली एक महिला का आपत्तिजनक वीडियो शूट करने का आरोप लगा है. फिलहाल पुलिस आरोपी कुक से पूछताछ कर रही है. पुलिस ने आरोपी का मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया है. बता दें कि जांजगीर चांपा से भाजपा सांसद गुहाराम अजगले का जांजगीर की शिवराम कालोनी में निजी आवास है. इसी आवास पर दिलीप कुमार साहू नामक व्यक्ति सांसद के निजी कुक का काम करता है. आरोप है कि कुक पड़ोस में रहने वाली एक महिला का नहाते हुए चोरी-छिपे वीडियो बना रहा था. इसी दौरान लोगों ने उसे देख लिया और पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.पुलिस आरोपी को थाने लेकर गई है और वहां उससे पूछताछ कर रही है. बता दें कि सांसद गुहाराम अजगले अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय सचिव भी हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में जांजगीर से चुनाव जीतने से पहले वह 2004-09 तक सारंगढ़ से सांसद रह चुके हैं.

Share this Article