CG की लापता 3 छात्राएं दमन दीव में मिली…. घर से स्कूल जाने निकली थीं तीनों…. शादीशुदा युवक दोस्त के साथ ले गया दमन दीप ….
स्कूल में परीक्षा देने के लिए निकली गुम हुई तीन छात्राओं को पुलिस ने अरब सागर के दमनद्वीप के दमन जिला के कच्ची चौकी के कलपेश चाल ग्राम से पुलिस ने तीन छात्राओं के साथ दो आरोपी युवकों को गिरफ्तार किया गया है पुलिस को बडी सफलता हासिल हुई है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार 27 सितम्बर को सुबह 11 बजे सरस्वती शिशु मंदिर की तीन छात्राएं परीक्षा देने के लिए घर से निकली थी जो कि स्कूल तक नही पहुंची था और लापता हो गई थी परिजनों ने तीनों छात्राओं के गुम होने की जानकारी तखतपुर थाने में दर्ज करायी थी जहां तीनों नाबालिक छात्राओं के गुम होने पुलिस ने अपहरण की धारा 363 कायम कर छात्राओं की खोजबिन शुरू कर दी थी। आईजी और पुलिस अधीक्षक ने टीम बनाकर भेजा।
जहां पुलिस को जानकारी मिली कि लापता हुई तीनों छात्राओं के साथ दो युवक संजू धुरी उम्र 32 साल निवासी मोपका बिलासपुर, हरीओम पटेल उम्र 30 साल निवासी ग्राम अमोरा थाना जरहागांव जिला मुंगेली ने साथ भागी है। इसके बाद पुलिस ने एक युवक के मोबाईल को जो चालू था उसे ट्रेस करते हुए सडक मार्ग से पुलिस गुजरात होते हुए दमनद्वीप के कलपेश चाल, पुलिस चौकी कच्ची गांव, थाना दमणवाड़ा, मोटी दमण जिला दमन पहुंचीं जहां दोनो आरोपी युवकों के साथ तीनों नाबालिक छात्राओं को अपने सुर्पूद ले लिया है।
ओला से बुक कर डोंगरगढ_ पुलिस ने सबसे पहले जांच में पाया कि आरोपी एक युवक को मोबाईल चालू था जिसने अपने मोबाईल से ओला कार बुक की थी जहां कम्पनी से संपर्क कर वाहन के कहां से कहां तक जाने की जानकारी ली तो पता
Editor In Chief