नाबालिक किशोरी ने की खुदकुशी,वाट्सअप पर बहुत दूर जा रही हु अब ऊपर मुलाकात होगी

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

सरकंडा थाना क्षेत्र की नाबालिग किशोरी ने बुधवार देर शाम फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। मरने से पहले किशोरी ने वॉट्सऐप पर एक युवक को मैसेज भेजा, जिसमें उसने ‘जिंदगी को बाय-बाय लिखा’। मैसेज पढ़कर युवक ने किशोरी के पड़ोसी को देखने के लिए कहा तो घटना का पता चला। उस समय किशोरी घर में अकेली थी। पुलिस को प्रेम प्रसंग में खुदकुशी का अंदेशा है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सरकंडा क्षेत्र के अशोक विहार निवासी विभा वर्मा (17) बुधवार शाम को घर में अकेली थी। उसकी दो बहन गांव में रहती है। जबकि पिता रोज की तरह अपने काम पर तेलीपारा स्थित एजेंसी चले गए थे। वहीं मां भी किसी काम से बाहर गई हुई थी। इसी बीच किशोरी ने पंख से दुपट्टे के सहारे फंदा लगाया और लटक गई। उधर, वॉट्सऐप पर मैसेज मिलने के बाद पड़ोस में रहने वाला युवक नाबालिग के घर पहुंच गया।

बहुत दूर जा रही, अब ऊपर ही मुलाकात होगी
युवक ने आसपास के लोगों की सहायता से किशोरी को फंदे से नीचे उतारा और चांटीडीह स्थित प्राइवेट अस्पताल ले गया। वहां से किशोरी को सिम्स रेफर कर दिया गया। हालांकि सिम्स पहुंचने से पहले ही किशोरी की मौत हो गई। सुसाइड से पहले किशोरी ने वॉट्सऐप से एक युवक को मैसेज किया। इसमें उसने लिखा है, ‘बहुत दूर जा रही हूं। अब ऊपर ही मुलाकात होगी। जिंदगी को बाय बाय।’

Share this Article