बिलासपुर।देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 1०3 वीं जयंती पर कांग्रेसियों ने ‘लौह महिला’ को याद किया। इस मौके पर तारबाहार स्थित इंदिरा गांधी चौक पर पहुच महापौर रामशरण यादव ने उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया।
उनके साथ कांग्रेस कमेटी के सदस्य, नगर निगम के पार्षद, एल्डरमैन और शहर के कांग्रेसियों ने उन्हें याद करते हुए कहा कि देश को आगे बढ़ाने में इंदिरा गांधी का अहम योगदान रहा। महापौर रामशरण यादव ने उन्हें याद करते हुए कहा है कि विश्व भर में लौह महिला कहलाई जाने वाली, दृढ निश्चय, साहस व अद्भुत क्षमता वाली, भारत की प्रथम व एक मात्र महिला प्रधानमंत्री, श्रीमती इंदिरा गांधी जी की जयंती पर उन्हें शत शत नमन. अपनी प्रतिभा व राजनीतिक दृढ़ता के लिए विश्वराजनीति के इतिहास में इंदिरा जी का नाम सदैव याद रखा जाएगा। इस दौरान सभापति शैख नजीरुद्दीन, कांग्रेस शहर अध्यक्ष प्रमोद नायक, चंद्र प्रकाश बाजपाई, प्रवक्ता अभय नारायण राय, एमआईसी मेंबर राजेश शुक्ला, अजय यादव, सीताराम जायसवाल, मो.इब्राहिम, पुष्पेंद्र साहु, बजरंग बंजारे, पार्षद लक्ष्मी साहु, नंदनी साखन दर्वें, सीमा धृतेश, साई भास्कर, एल्डरमेन सुभाष सिंह, शैलेंद्र जयसवाल, अखिलेश गुप्ता, श्याम लाल चंदानी, शिवा मिश्रा, जफर अली, राकेश सिंह, हरीश तिवारी, एच.एल रात्रे, असलम भाई, कार्टर रेड्डू, विनोद साहू, आशा सिंह, सावित्री सोनी, सरीता तिवारी, आमना खान, अन्नपूर्णा यादव सहित अन्य कांग्रेसजन उपस्थित रहें।
Editor In Chief