ग्रामीणों ने घेरा NMDC:लाल पानी से प्रभावित ग्रामीण बोले-परेशानी हम झेंले, रोजगार बाहरियों को ; प्लांट में काम बंद
ब्यूरो रिपोर्ट चंपा मरकाम
दंतेवाड़ा :- छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में 12 ग्राम पंचायतों के स्थानीय लोगों ने रोजगार की मांग को लेकर NMDC का घेराव किया है। सैकड़ों की संख्या में बेरोजगार युवक-युवती समेत स्थानीय जनप्रतिनिधि बचेली में NMDC चेक पोस्ट के सामने धरने पर बैठे हैं।
स्थानीय लोगों की मांग है कि, लेबर सप्लाई काम में हर गांव के स्थानीय 10-10 लोगों की भर्ती की जाए। बताया जा रहा है कि, NMDC प्लांट में काम बंद है।
दरअसल, बचेली NMDC के नजदीक के भांसी, नेरली, गमावाड़ा, धुरली समेत 12 पंचायत के सैकड़ों लोगों ने रोजगार की मांग को लेकर मोर्चा खोला है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि, NMDC में लौह उत्खनन की वजह से हमारा गांव लाल पानी प्रभावित हो गया है। परेशानियां हम झेल रहे हैं, और रोजगार बाहरी लोगों को दिया जा रहा है। इसी के विरोध में सैकड़ों ग्रामीण सुबह करीब 4 बजे से NMDC चेकपोस्ट के पास एकत्र हो गए।
12 ग्राम पंचायतों के लोग आंदोलन में शामिल हुए हैं।
कलेक्टर ले रहे अफसरों की बैठक
NMDC के खिलाफ स्थानीय युवाओं का आक्रोश देख कलेक्टर विनीत नंदनवार भी बचेली पहुंचे हैं। वे यहां NMDC के अफसरों की बैठक ले रहे हैं।
साथ ही जल्द ही मामले का समाधान निकालने की बात कही जा रही है। फिलहाल, अब तक रोजगार को लेकर कोई बात सामने नहीं आई है।
युवाओं ने साफ तौर पर अफसरों से कह दिया है कि, आज ही रोजगार का निर्णय हो अन्यथा ये भीड़ बढ़ती जाएगी। कोई भी स्थानीय लोग यहां से नहीं उठेंगे।
सुबह से प्लांट है बंद
बताया जा रहा है कि, बचेली प्लांट के मुख्य द्वार के सामने स्थानीय युवा बैठ गए हैं। प्लांट का दरवाजा भी खोलने नहीं दे रहे हैं। ऐसे में नाइट शिफ्ट के जितने भी कर्मचारी थे
वे अब भी अंदर ही मौजूद हैं। डे शिफ्ट के किसी भी कर्मचारी को अंदर जाने नहीं दिया जा रहा है। ऐसे में प्लांट का काम भी बंद पड़ा है। आशंका है इस आंदोलन के चलते NMDC को करोड़ों रुपए का नुकसान झेलना पड़ सकता है।
Editor In Chief