आई. टी. आई. कोनी के एनसीसी कैडेटो ने अपने गुरूजनो का किया सम्मान

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

आई. टी. आई. कोनी के एनसीसी कैडेटो ने अपने गुरूजनो का किया सम्मान

ब्यूरो रिपोर्ट हरीश मांड़वा

बिलासपुर के आई. टी. आई कोनी में शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर एनसीसी कैडेट के दारा प्रिंसिपल डी. के.तिवारी सर, सेवानिवृत्ति मेजर एस.एल. प्रधान सर, एएनओ लेफ्टिनेंट एच. एस. ठाकुर सर, संस्था प्रशिक्षण अधीक्षक एम. एस.पराये सर, संस्था प्रशिक्षण अधीक्षक वी. एस. ठाकुर सर की आशीर्वाद लिया! आई. टी. आई कोनी के एनसीसी कैडेटो ने शिक्षक दिवस के अवसर पर आई. टी. आई. कोनी में एनसीसी कैडेटो ने गुरुजनो से केक कटवाया व उनके लिए गिफ्ट देकर सम्मान किया! सांस्कृतिक कार्यक्रम गीत में योगेश साहू, पिंकी लोधी और डांस मे कामाक्षी साहू, माही वस्तकार के दारा मनमोहक प्रस्तुति दिया !इस अवसर पर प्रिंसिपल डी.के.तिवारी सर ने कहा कि पढा़ने वाले गुरू गुरू नहीं होते बल्कि हम जिनसे झान पा्प्त करते हैं वह हमारे गुरू हैं हमारा प्रथम गुरू माता पिता का सम्मान करना चाहिए गुरु को हमेशा भगवान से पहले याद किया जाता है क्योंकि गुरू नहीं होते तो भगवान के बारे में ज्ञान कौन देता! इस अवसर पर प्रिंसिपल डी. के. तिवारी ,सेवानिवृत्ति मेजर एस. एल.प्रधान, एएनओ लेफ्टिनेंट एच. एस. ठाकुर, संस्था प्रशिक्षण अधीक्षक एम. एस. पराये, संस्था प्रशिक्षण अधीक्षक वी. एस. ठाकुर सर , सीनियर अंडर ऑफिसर अरविंद साहू, जूनियर अंडर ऑफिसर आदित्य सिंह राठौर, जूनियर अंडर ऑफिसर सुशीला निर्मलकर एंव सभी एनसीसी कैडेट उपस्थित रहे

Share This Article