साइबर फ्राड एवं बचाव, गुड टच, बेड टच एवं यातायात नियमों की दी गई जानकारी
बीजापुर में पुलिस केतुल अभियान के तहत् संत थामस इंग्लिश मिडियम स्कूल बीजापुर के छात्र-छात्राओं को रक्षित केन्द्र स्थित ग्रेट हॉल में उप पुलिस अधीक्षक श्री विनीत साहू द्वारा पुलिस की कार्य प्रणाली, के सबंध में बच्चों को जानकारी दी गई । समाज में पुलिस की आवश्यकता क्यों पड़ी, वर्तमान समाज में पुलिस की क्या कार्य प्रणाली है आदि विषयों पर बच्चों को बताया गया ।
कार्यक्रम में सायबर प्रभारी उप निरीक्षक, श्री राजेन्द्र कंवर द्वारा साइबर अपराध, फिसिंग, बुलिंग, सायबर स्टाकिंग, एटीएम फ्राड, ऑन लाईन बैंकिंग फ्राड आदि के बारे में प्रजेंटेशन के माध्यम से विस्तार पूर्वक समझाया गया । ऐसे अपराधों से बचाव का तरीका एवं हेल्प लाईन नम्बर आदि के बारे में बताया गया । विडियों के माध्यम से बच्चों को गुड टच, बैड टच की जानकारी दी गई ।
यातायात नियमों , सड़क दुर्घटनाओं के कारणों, संकेतों व चिन्हों की विस्तृत जानकारी यातायात से प्रधान आरक्षक अवध सिन्हा के द्वारा दिया गया । परिवहन अधिकारी श्री कमल किशोर महतो भी इस दौरान बच्चों कों उनके द्वारा पुछ गये सवालो की जानकारी दिये ।
स्कूल से आये बच्चों को जवानों द्वारा फिल्ड में उपयोग किये जाने वाले वेपन की जानकारी प्रदर्शनी के माध्यम से दी गई । थाना भ्रमण में बच्चों को बीजापुर थाना का भ्रमण कराया गया । थाना में रिपोर्टकर्ता के लिए बैठक व्यवस्था बच्चों के लिय पृथक रूम की व्यवस्था, दूरसंचार माध्यम, क्राईम डाटा एंट्री एवं थानों के अन्य कार्यो को बताया गया ।
Editor In Chief