मारपीट करने वा रोड़ काटने की घटना में शामिल 01 माओवादी जनमिलिशिया सदस्या गिरफ्तार
थाना जांगला की कार्यवाही
जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत् दिनांक 05.09.22 को थाना जांगला का बल द्वारा ग्राम कोण्ड्रोजी की ओर रवाना हुये थे गश्त के दौरान घेरा बंदी कर 01 माओवादी जनमिलिशिया कैडर में सक्रिय सदस्य को पकड़ा गया ।
पकड़े गये माओवादी सुरेश पुजारी पिता सुखनाथ पुजारी उम्र 28 वर्ष, जाति तेलगा, साकिन कोण्ड्रोजी थाना जांगला क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 16.08.22 ग्रामिणो के साथ मार पिट व जान से मारने एवं कोण्ड्रोजी से तुमनार सरकारी रोड़ को 23 जगह से काटने की घटना मेें शामिल था ।
पकड़े गये माओवादी के विरूद्ध थाना जांगला में वैधानिक कार्यवाही उपरान्त माननीय न्यायालय बीजापुर पेश किया गया है ।
Editor In Chief