CG – चंद्रखुरी पुलिस प्रशिक्षण अकादमी में प्रशिक्षण ले रहे 33 डीएसपी में 2 डीएसपी को स्वाईन फ्लू.. चार प्रशिक्षु डीएसपी बुखार व सर्दी खांसी से पीड़ित..
रायपुर कोरोना के बाद में छतीसगढ़ स्वाईन फ्लू का प्रकोप हो रहा है. चंद्रखुरी पुलिस प्रशिक्षण अकादमी में प्रशिक्षण ले रहे 33 डीएसपी में 2 डीएसपी को स्वाईन फ्लू हो गया है जिनके रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाए गए थे उन्हें छुट्टी भी दी गई है, वही 4 अन्य बुखार व सर्दी खांसी से पीड़ित है।
मिली जानकारी के अनुसार, राजधानी के चंद्रखुरी में प्रशिक्षण अकादमी हैं। जहां आरक्षक से लेकर डीएसपी रैंक तक के लोगों को प्रशिक्षण दिया जाता है। यहां 33 DSP ट्रेनिंग ले रहे हैं। सर्दी खांसी व बुखार के लक्षणों को देखते हुए जब सभी का टेस्ट करवाया गया तो उनमें से 2 प्रशिक्षु DSP में स्वाईन फ्लू की पुष्टि हुई है। वही 4 अन्य बुखार से पीड़ित हैं। स्थित को देखते हुए प्रशिक्षण क्लासेस एक सप्ताह के लिए निलंबित कर दी गई है। 0बीमार डीएसपी को घर जाने छुट्टी दी गई है।