परिवार वाद दोस्त वाद से मुक्त होकर भारत वाद की तरफ बढ़ चला ,,,समीर खान, जिला प्रभारी
ब्यूरो रिपोर्ट सिरोज विश्वकर्मा
बीजापुर:-अब देश परिवार वाद दोस्त वाद से मुक्त होकर भारत वाद की तरफ बढ़ चला है-समीर खान, जिला प्रभारी
सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ में चल रहे आम आदमी पार्टी के ब्लॉक सम्मेलन में बीजापुर विधानसभा में ब्लॉक स्तरीय बैठक रखी गई जिसमें विधानसभा के विभिन्न गाँव से कार्यकर्ताओं ने अपनी भागीदारी निभाई और संकल्प लिया की अरविंद केजरीवाल की सरकार अब छत्तीसगढ़ में ला कर रहेगे सम्मेलन में आए कार्यकर्ताओ ने कहा आम आदमी पार्टी कोई विकल्प नहीं है यह आज देश का संपूर्ण समाधान है जिस प्रकार भ्रष्टाचार मुक्त शासन दिल्ली पंजाब में देश को दिख रहा है उस को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ ने ठाना है कि हमें आम आदमी पार्टी की ईमानदार सरकार को लाना है और एक सुशासन व्यवस्था छत्तीसगढ़ में भी स्थापित करनी है ।
बैठक को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ के साउथ जोन प्रभारी राकेश शॉ ने कहा की आम आदमी पार्टी अब विकल्प नहीं है बल्कि यह पूरे देश की हर एक समस्याओं का एकमात्र समाधान बन गया है जिस प्रकार आज देश के हालात बना दिये गए है ऐसे में आम आदमी पार्टी ही इसे अपनी ईमानदार सरकार के माध्यम से ठीक कर सकती है ।
बैठक के दौरान जिला प्रभारी समीर खान ने कहा दिल्ली , पंजाब के बाद अब छत्तीसगढ़ में भी जनता चाहती है आम आदमी पार्टी की ईमानदार सरकार बने और आज हम सभी इसे मिलजुल कर साकार करेंगे।
वही जिला अध्य्क्ष सतीश मंडावी जी ने कहा है की, कांग्रेस और बी जे पी बहुत देख लिए ये दोनों सरकारे विकास के नाम पर जनता को गुमराह करने का कार्य कर रही है, आज बेरोजगार युवा से लेकर सरकारी कर्मचारी से अधिकारी भी परेशान है, 34% डी ए और गृह भत्ता को लेकर।
कांग्रेस सरकार का पुरा योजना आज विफल दिखाई दे रहा है, बेरोजगार युवाओं के लिए कोई रोजगार नही, बेरोजगार भत्ता नही, गाय गोठन, नरवा गरवा , घुरवा, नाम मात्र के लिए बनाकर रखे हैं, आज अच्छे हॉस्पिटल, अच्छा, स्कूल, स्वास्थ्य की सेवा अच्छा न होने के कारण लोग विशाखापट्टनम, जैसे दूसरे स्टेट मे जाते हैं। बिजली छत्तीसगढ़ राज्य मे उत्पन्न होता है, फिर भी बिजली बिल बढ़ चढ़कर आ रही है
।
दिल्ली बदली पंजाब बदले अब बदलबो छत्तीसगढ़ के नारे के साथ बैठक बैठक की शुरुआत की गई जिसमें जिला प्रभारी समीर खान जी, जिला अध्य्क्ष सतीश कुमार मंडावी ,विधानसभा अध्यक्ष अनिल दुर्गम,जिला उपाध्यक्ष सदाशिव यालम, कोषाध्यक्ष सहदेव मोरला जी ,यूथ विंग जिला अध्यक्ष रोहित यालम,संगठन मंत्री मनोज पाल,लच्छु उरसा, एवं ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले विभिन्न गांव के कार्यकर्ताओं ने जोर शोर से हिस्सा लिया और आम आदमी पार्टी की सरकार लाने के लिए संकल्पबद होकर जीत के लिए हुंकार भरी। और आम आदमी पार्टी की सरकार लाने के लिए संकल्पबद होकर जीत के लिए हुंकार भरी।