बीजापुर, में 4 अज्ञात लोगों ने की जवान की निर्मम हत्या. मृत, जांच में जुटी पुलिस…;
बीजापुर, में 4 अज्ञात लोगों ने की जवान की निर्मम हत्या. मृत जवान का नाम पन्नी वेट्टी. दंतेवाड़ा जिले के पुलिस लाइन में हवलदार के पद पर पदस्थ था जवान. 19 फरवरी को छुट्टी लेकर भाई की शादी में शामिल होने बेलचर गांव पहुंचा था जवान. रात 2 बजे कुल्हाड़ी से वार कर दिया वारदात को अंजाम. भाई की शादी में शामिल होने बीजापुर के बेलचर गांव आया था जवान. घटनास्थल पर नहीं मिला नक्सल पर्चा. भैरमगढ थानाक्षेत्र का मामला. घटना के हर पहलू पर जांच कर रही है पुलिस: अंजनेय वार्ष्णेय, SP, बीजापुर.
Editor In Chief